तंबाकू से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक किया

हरिद्वार(आरएनएस)।  विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने जनजागरूकता रैली का आयोजन किया। स्कूली बच्चों ने हाथों में तंबाकू से होने वाले नुकसान की तख्ती लेकर लोगों को जागरूक करते दिखे। सीएमओ डॉ.मनीष दत्त, जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. सीपी त्रिपाठी एवं रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ. नरेश चौधरी के नेतृत्व में जागरुकता रैली ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय से देवपुरा चौक तक तथा वापस बाद ऋषिकुल सभागार में पहुंची। रैली के बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां पहुंचे सीडीओ प्रतीक जैन से तंबाकू के प्रयोग से होने वाले नुकसान के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने गोष्ठी में उपस्थित स्कूली बच्चों को अपने आसपास के पांच लोगों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक करने की सलाह भी दी।