
काशीपुर। दोस्त के साथ आ रहे युवक को दबंगों ने तमंचे की नोंक पर सडक़ किनारे ले जाकर लाठी-डंडों से पीट दिया। शोर-शराबा होने पर आरोपी युवक को धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मंगलवार को मोहल्ला सुभाष नगर निवासी अरुण ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा वे अपने दोस्त मोहल्ला कटोराताल निवासी सुभांशु के साथ रामनगर रोड की ओर से आ रहे थे। एसआरएफ फैक्ट्री के पास जीत कॉलोनी, महेशपुरा निवासी अमित चंद्रा, उसका भाई, प्रयाग और उसके चार अन्य साथियों ने उसे घेर लिया और तमंचे की नोंक पर सडक़ किनारे ले गये। कहा आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की। विरोध पर आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा। पीडि़त आरोपी अमित से जान-माल का खतरा बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 504, 506, 323 के तहत केस दर्ज कर लिया है।





