तमंचे के बल पर महिला से दुराचार

रुडकी। खेत पर काम करने गई महिला के साथ एक युवक ने तमंचे के बल पर आतंकित कर दुराचार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 6 सितंबर को वह पशुओं के लिए खेत से चारा लेने के लिए गई थी। आरोप है कि जब वह चारा जमा कर रही थी तभी गांव का एक युवक उधर घूमता हुआ आया तथा उससे छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने लगा। उसने आरोपी की शिकायत करने की बात कही। उसके बाद आरोपी ने तमंचा निकालकर उसे आतंकित किया। उसे गन्ने के खेत में ले गया। जहां पर उसके साथ दुराचार किया गया। किसी को बताने पर उसे तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने फिर इस तरह की हरकत का प्रयास किया। इसके बाद उसने पूरी घटना परिजनों को बताई। पुलिस ने आरोपी विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। विवेचना उप निरीक्षक रेखा पाल को सौंपी गई है।