तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)।  असलहा लेकर घूम रहे एक युवक को खड़खड़ी चौकी पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी का चालान कर दिया गया। खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने बताया कि पुलिस टीम ने हिलबाईपास फ्लाईओवर पर एक युवक को पकड़ लिया। मौके पर ली गई तलाशी में युवक के कब्जे से एक देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। चौकी लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पवन गिरि पुत्र संजय गिरि निवासी मोहल्ला बिश्नोई सराय नगीना थाना नगीना जिला बिजनौर बताया। बताया कि आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के मकसद से यहां आया था। पूर्व में भी किसी मामले में किरतपुर बिजनौर से जेल जा चुका है।