तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

काशीपुर(आरएनएस)। कटोराताल चौकी पुलिस ने एक युवक को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश करेगी। बुधवार को कटोराताल चौकी प्रभारी विपुल जोशी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान नौगजा मजार के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी विशाल दिवाकर पुत्र राजकुमार दिवाकर निवासी पशुपति विहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल एके सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी दो मुकदमे दर्ज हैं।

error: Share this page as it is...!!!!