तमंचे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। तमंचे के साथ राजपुर थाना पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है। कुठालगेट चौकी इंचार्ज सुमेर सिंह ने बताया कि बुधवार देर शाम ओल्ड मसूरी रोड पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को देखकर एक आरोप अपनी बाइक लेकर वापस भागने लगा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी की पहचान आशीष उपाध्याय निवासी मालसी, सिनौला के रूप में हुई। आरोपी से एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसके खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी यह तमंचा शामली से लेकर आया था।