तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म

रुड़की। तमंचे की नोंक पर घर में घुसकर एक युवती से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में समाज के लोगों ने मिलकर आरोपी के साथ उसका निकाह करा दिया। लेकिन आरोपी दहेज में मोटी रकम तथा बाइक की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 13 अप्रैल को उसकी मां और पिता ऋषिकेश एम्स में दवा लेने गए थे। देररात तक वापस नहीं लौटे। वह अपने भाई-बहनों के साथ घर पर मौजूद थी और बरामदे में सोई हुई थी। इस दौरान गांव का एक युवक उनके घर में घुसा। आरोपी ने तमंचे के बल पर आतंकित कर उसके साथ दुराचार किया। समाज के लोगों ने प्रस्ताव रखा कि दोनों का निकाह कर दिया जाए। 16 मई को कुछ लोगों की मौजूदगी में निकाह कर दिया गया। 17 मई को शादी को पंजीकृत कराने के लिए जब तैयारी होने लगी तो आरोपियों ने मांग रखी कि उन्हें पांच लाख ³नगद और बाइक दहेज में चाहिए, नहीं तो वह निकाह का पंजीकरण नहीं कराएंगे। इसके बाद सभी लोग आरोपियों को समझाने लगेलेकिन आरोपी नहीं माने। आरोपियों ने उसके परिजनों के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। एसएसआई रफत अली ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों दानिश, राफा, इदरीस, पप्पू, फारूक, नाजिम, प्रमोद तथा आशु सभी निवासी कोतवाली क्षेत्र मंगलौर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना महिला उप निरीक्षक अंशु चौधरी को सौंपी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version