तमंचे और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)।  आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर द्वारा रात्रि गश्त के दौरान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मपुर जट स्थित आंबेडकर पार्क वाली गली में एक संदिग्ध युवक को देखकर उसे रोका तथा पूछताछ की। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था। आरोपी ने अपना नाम निपुल उर्फ छोटा बताया है, जो कि ग्राम ब्रह्मपुर जट का ही रहने वाला है। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!