तमंचा लेकर घूम रहा आरोपी दबोचा

हरिद्वार(आरएनएस)।  ज्वालापुर पुलिस ने देसी तमंचा लेकर घूम रहे एक आरोपी को दबोच लिया। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गंगनहर पटरी से जटवाड़ा पुल जाने वाले मार्ग पर एक युवक को पकड़ लिया। इसके कब्जे से एक देसी तमंचा बरामद हुआ। कोतवली लाकर की गई पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहिल निवासी मोहल्ला पीठ बाजार बहादराबाद बताया। बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।