तमाम सरकारी विभागों में सीबीआई जांच की जरुरत: तोपवाल

देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती घपलों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ का आंदोलन जारी है। बुधवार को बृजमोहन सजवाण, श्याम सिंह रमोला, केंद्रपाल सिंह तोपवाल व मनीष गुनियाल क्रमिक अनशन पर बैठे। देवप्रयाग से पूर्व विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने भी मौके पर पहुंचकर धरने को समर्थन देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में बहुत ही हल्की राजनीति हो रही है। राज्य के लोगों के हित करना तो दूर बात उनके हितों के लिए सोचने को भी कोई तैयार नहीं है।  बुधवार को घंटाघर स्थित इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के सामने भूख हड़ताल पर बैठे यूकेडी नेता केंद्रपाल तोपवाल ने कहा कि तमाम सरकारी विभागों में सीबीआई जांच की जरुरत है। मनीष गौनियाल ने कहा सफेदपोश व नौकरशाहों का गठजोड़ सामने आना चाहिए। युवा प्रकोष्ठ केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवाण, युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय सचिव श्याम सिंह रमोला ने सभी से एकजुट होकर इस मुहिम में भागीदार बनने की अपील की। धरने में पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक बीडी रतूड़ी, राजेंद्र बिष्ट, आनंद प्रकाश जुयाल, जय प्रकाश उपाध्याय, दीपक रावत, किरण रावत, प्रीति थपलियाल, उत्तरा पंत बहुगुणा, शकुंतला रावत, रेखा शर्मा, मीनाक्षी घिल्डियाल आदि उपस्थित थे।