अल्मोड़ा: ताकुला बाजार में दुकान का शटर काटता युवक पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत चोरी/नकबनी व अपराधों की रोकथाम हेतु रात्रि में गश्त/पिकेट ड्यूटी के साथ-साथ प्रभावी चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।
बीती 07 फरवरी की रात्रि में प्रभारी चौकी ताकुला उपनिरीक्षक धरम सिंह पुलिस टीम के साथ ताकुला बाजार में रात्रि गश्त/चैकिंग पर थे, इसी दौरान रात के सन्नाटे में केवल आश्रम ताकुला के पास से कटर मशीन चलने की आवाज पुलिस टीम को सुनाई दी, शक होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा तो अजय सिंह निवासी मुसियाचौड काली थाना झिरौली जनपद बागेश्वर लोहनी कम्युनिकेशन नाम की दुकान का ग्लैंडर मशीन से शटर काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसके पास से एक ग्लैंडर मशीन, दो ब्लेड, प्लास, चाबी एवं बैग बरामद हुआ। अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना सोमेश्वर में धारा- 379/511 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी द्वारा सम्पादित की जा रही है।
यहाँ पुलिस टीम में प्रभारी चौकी ताकुला उपनिरीक्षक धरम सिंह, कमल मौर्या, आरक्षी खड़क सिंह, होमगार्ड विरेन्द्र राम, चौकी ताकुला, सोमेश्वर से शामिल रहे।