टेलर की दुकान में लगी आग, सामान हुआ राख

रुड़की।  रात को टेलर की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया। कलियर क्षेत्र के मेहवड़ कलां गांव निवासी जावेद और जमशेद ने तहरीर देकर बताया कि गांव में लकड़ी के गोदाम के पास सिलाई की दुकान है। शनिवार की देर रात को वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह जब वह दुकान पर आए तो दुकान से धुंआ निकल रहा था। अनहोनी की आंशका पर दुकान को खोला गया वहां रखा सामान जला हुआ मिला। पीड़ितों ने अनुसार गोदाम की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर रंजिशन दुकान में आग लगाई गई है। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।