टेलर की दुकान में आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार

रुड़की।  कलियर क्षेत्र के मेहवड़ कलां गांव में करीब डेढ़ माह पूर्व एक टेलर की दुकान में आग लगने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।
कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मेहवड़ कलां गांव निवासी जावेद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी गांव में एक लकड़ी के गोदाम के पास कपड़ा सिलाई की दुकान है। 19 मार्च की देर रात को वह अपनी दुकान बंद करने के बाद अपने घर चला गया था। सुबह जब वह दुकान पर आया तो दुकान से धुआं निकल रहा था। उसने दुकान खोलकर देखा तो अंदर रखे कपड़े और सामान जला हुआ था। पुलिस को बताया कि गोदाम की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर रंजिशन अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान में आग लगाई है। जिसमे रखे कपड़े और सिलाई मशीन भी जल गई है। पुलिस की जांच में आरिफ पुत्र यासीन निवासी मेहवड़ कला हाल निवासी मंगलौरी कालोनी मुकर्रबपुर का नाम सामने आया था। जिसे पुलिस ने सरकारी स्कूल मुकर्रबपुर के पास से गिरफ्तार किया है।


Exit mobile version