तहसील में प्रमाणपत्र नहीं बनने से लोग परेशान

नई टिहरी। घनसाली तहसील में आवश्यक प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने डीएम से उनके आवश्यक प्रमाण पत्र समय से बनवाने की मांग की है। भिलंगना ब्लॉक की घनसाली तहसील में क्षेत्र के लोगों के आवश्यक प्रमाणपत्र न बनने से लोगों में तहसील प्रशासन के खिलाफ नाराजगी बनी है। कनिष्ठ उपप्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, प्रधान यशवंत गुसाईं, दिनेश नेगी, राजेन्द्र सजवाण आदि लोगों का कहना है कि 30 नवम्बर तक 12वीं पास छात्राओं के गौरादेवी कन्या धन योजना के फार्म जमा होने हैं। जिसके लिए लोगों ने आय प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन किया है, लेकिन प्रमाणपत्र समय से नहीं मिल रहे हैं। कहा कि कई बार तहसील के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। लोगों ने तहसील कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीएम से लोगों के आवश्यक प्रमाण पत्रों को समय से बनवाने की मांग की है। वहीं स्थानीय निवासी आनन्द सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे का स्थायी निवास प्रमाण पत्र के लिए सीएससी सेंटर में आवेदन किया था, लेकिन एसडीएम के डिजिटल हस्ताक्षर अपलोड नहीं होने के कारण जब वह एसडीएम के पास गए तो वह उन पर आग बबूला हो गये और दोबारा प्रमाण पत्र आवेदन करने को कहा। उन्होंने डीएम से ऐसे एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। उधर एसडीएम गोपालराम का कहना है कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, यदि प्रमाण पत्रों को बनने में कोई तकनीकी अड़चने होंगी तो शीघ्र ही उन्हें दूर किया जाएगा।


Exit mobile version