23/05/2021
चौखुटिया: तड़ागताल के न्योनी और नौगांव में आए 13 कोरोना पॉजिटिव

अल्मोड़ा/चौखुटिया: चौखुटिया, तड़ागताल के न्योनी और नौगांव में कोरोना जांच में 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना प्रकोप के चलते चौखुटिया के तड़ागताल के न्योनी और नौगांव में कोरोना जांच के दौरान 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिस कारण पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। चौखुटिया के न्योनी और नौगांव में बीते 18 मई को 108 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई थी, जिसमें न्योनी से 8 और नौगांव में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी पॉजिटिव आए लोगों को उनके परिवार वालों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)