


रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। जनपद के तल्लानागपुर क्षेत्र के स्यूंड गांव में चल रहे पांडव नृत्य में बड़ी संख्या में लोग पांडवों से आशीर्वाद ले रहे रहे हैं। बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ ही गांव आई धियाणियों ने पांडवों से खुशहाली का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सम्पूर्ण माहौल भक्तिमय बना है। स्यूंड गांव में चल रहे 11 दिवसीय पांडव नृत्य के चलते हर दिन गांव के साथ ही आसपास के लोग भी पांडव नृत्य देखने पहुंच रहे हैं। रात को कडाके की ठंड के बाद भी पांडव पश्वा नृत्य कर रहे हैं। धार्मिम और पौराणिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण भी एकजुट होकर इस अनुष्ठान को संपंन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पांडव पश्वा युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल, सहदेव, द्रौपदी अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य कर रहे हैं जो आकर्षण का विषय बना है। इसके साथ ही हनुमान पश्वा भी इस अनोखे कृत्य दिखाकर आयोजन को और भी अदभुत बना रहे हैं। बीच-बीच में स्थानीय देवी देवता अवतरित हो रहे हैं जो भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं। प्रतिदिन बाणों की पूजा की जा रही है जबकि अग्नि और चौक को अर्घ्य दिया जा रहा है। बाण पूजन में सुरेंद्र सेमवाल, दामोदर सेमवाल, प्रकाश सेमवाल, चंडी सेमवाल, राजेंद्र सेमवाल, महावीर सेमवाल, अशोक सेमवाल, आलोक सेमवाल, सुशील सेमवाल, आशीष सेमवाल, अरविंद सेमवाल, भूषण सेमवाल, भास्कर सेमवाल, विपिन सेमवाल, सुधीर सेमवाल, देवेश सेमवाल, हरीश आदि ग्रीमीण सहयोग दे रहे हैं। इस मौके पर प्रधान प्रवीण सेमवाल और पाण्डव समिति अध्यक्ष अरविंद डिमरी ने कहा कि यह धार्मिक अनुष्ठान ग्रामीण आपसी सौहार्द और श्रद्धा के साथ निभा रहे हैं, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।

