सिडनी में बुधवार तक के लिए लगाया लॉकडाउन

सिडनी, 20 दिसंबर । सिडनी के उत्तरी तटीय क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 30 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढक़र 70 हो गए। अधिकारियों का कहना है कि वे संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की पहचान संभवत: कभी नहीं कर पाएंगे। ‘न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर ग्लैडिज बेरेजीक्लायन ने कहा कि उत्तरी तटीय क्षेत्र के बाहर संक्रमण के मामलों में वृद्धि के साक्ष्य नहीं मिले हैं, लेकिन नए मामलों की सूची से यह पता चलता है कि वायरस ग्रेटर सिडनी और राज्य के अन्य हिस्सों में फैल रहा है। सरकार ने बुधवार तक क्षेत्र में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। वहीं थाईलैंड में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 548 नए मामले सामने आए। थाईलैंड में सीमा पर सख्त प्रतिबंधों और दिशानिर्देशों के बाद कई महीनों बाद संक्रमण के इतने नए मामले सामने आए हैं।