स्वास्थ्य निदेशक ने किया मेला अस्पताल का औचक निरीक्षण

हरिद्वार। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने मेला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निदेशक ने अस्पताल में साफ-सफाई, पार्किंग, पार्क, लांड्री, भर्ती वार्ड, ड्यूटी रूम, अल्ट्रासाउंड कक्ष, शौचालय, लिफ्ट, अस्पताल परिसर आदि स्थानों का बारीकी से जांचा। साथ ही अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर और स्टाफ की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान निदेशक अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखीं। मेला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान निदेशक को सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है। अस्पताल में फिजिशियन, सर्जन, स्त्री रोग, चर्म रोग, बाल रोग विशेषज्ञ आदि के पद खाली हैं। सीएमएस ने निदेशक से अनुरोध करते हुए कहा कि विशेषज्ञ की तैनाती की जाए। इस पर निदेशक ने जल्द विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती करने के आश्वाशन दिए। मेला के बाद उन्होंने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया।