स्वामी विवेकानंद धमार्थ चिकित्सालय ने मनाया नौवां स्थापना दिवस

धर्मावाला अस्पताल मरीजों के लिए साबित हो रहा संजीवनी:  जैन

विकासनगर। स्वामी विवेकानंद धमार्थ चिकित्सालय धर्मावाला में रविवार को नौवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में लगे दो सौ पचास लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी किया गया। अब अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। पछुवादून के अस्पतालों में यह दूसरा ऑक्सीजन प्लांट है। इससे पहले उप जिला चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन प्लांट लग चुका है। स्थापना दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत रहे राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डा. आरके जैन ने कहा कि धर्मावाला का धर्मार्थ अस्पताल जनता के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। कहा कि स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाईटी प्रदेश में कई अस्पतालों का संचालन कर रही है, जिनमें मरीजों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। सोसाइटी के अध्यक्ष डा. एसके वर्मा ने बताया कि धर्मावाला स्थित अस्पताल में वर्तमान में अत्याधुनिक तकनीक से चेहरे की सर्जरी की सुविधा के साथ ही लेप्रोस्कोपिक विधि से सभी तरह के आपरेशन किए जा रहे हैं। सीएमओ डा. मनोज उप्रेती ने कहा कि अस्पताल को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी। इस दौरान स्वामी विश्वेश्वरानंद, आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यावाह शशिकांत दीक्षित, डा. कपिल त्यागी, डा. तारा सिंघल आदि मौजूद रहे।