स्वामी अग्निवेश का निधन उत्तराखंड समेत संपूर्ण मानवता के लिये अपूरणीय क्षति: उलोवा
अल्मोड़ा। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और अंतरराष्ट्रीय आर्य समाज प्रतिनिधि सभा के अग्रणी नेता स्वामी अग्निवेश के निधन पर उलोवा ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। उत्तराखंड लोक वाहिनी ने गहरा शोक जताते हुये स्वामी अग्निवेश के निधन को उत्तराखंड समेत संपूर्ण मानवता के लिए अपूरणीय क्षति बताया। वक्ताओं ने कहा कि स्वामी अग्निवेश का पहाड़ उत्तराखंड से विशेष लगाव 1970 के दशक से निरंतर आजीवन बरकरार रहा। उत्तराखंड संघर्ष वाहिनी से लगातार जुड़ाव के कारण वह उत्तराखंड के अनेकों जन आंदोलनों में प्रमुखता से नेतृत्व प्रदान करते हुए दिखाई दिए। पहाड़ की उन्नति जल,जंगल,जमीन और गरीब दलितों के उत्थान पर उनका विशेष ध्यान रहा। उन्होंने सामाजिक,आर्थिक न्याय के लिए सांप्रदायिक सद्भाव के लिए पैदल यात्रा भी की। श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखंड लोक वाहिनी के महासचिव पूरन चंद तिवारी,जंग बहादुर थापा, जगत सिंह रौतेला, डा. कपिलेश भोज, दयाकृष्ण कांडपाल,शमशेर जंग गुरुंग,अजयमित्र सिंह बिष्ट,कुणाल तिवारी,कुंदन सिंह, रेवती बिष्ट, नवीन पाठक, अजय सिंह मेहता,अनीश उद्दीन,माधुरी मेहता आदि उपस्थित रहे।