Site icon RNS INDIA NEWS

स्वदेश सुपरसोनिक मिसाइल ‘स्मार्ट’ का सफल परीक्षण

बालासोर (ओडिशा)(आरएनएस)। भारत ने ओडिशा के तटीय क्षेत्र में एक परीक्षण रेंज से अपनी स्वदेश निर्मित सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (स्मार्ट) का सफल उड़ान परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप, जिसे व्हीलर द्वीप के नाम से जाना जाता था, से परीक्षण किया गया और सारे लक्ष्य सुगमता से प्राप्त किये गये। एक बयान में कहा गया कि यह प्रक्षेपण और प्रदर्शन पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताएं स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। डीआरडीओ के एक अधिकारी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता के लिए डीआरडीओ वैज्ञानिकों को बधाई दी।


Exit mobile version