स्वच्छता और डेंगू से बचाव को जागरूकता रैली निकाली
ऋषिकेश। निकुंज धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट ने स्वच्छता और डेंगू से बचाव के लिए रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। ट्रस्ट सदस्यों ने लोगों को डेंगू के बढ़ते प्रकोप व इससे बचाव संबंधित जानकारियां दीं। रविवार को चंद्रेश्वरनगर में निकुंज धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट ने जागरूकता रैली निकाली। ट्रस्ट के सचिव दिलीप गुप्ता ने कहा कि बरसात के मौसम में डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ जाता है। इस कारण डेंगू बीमारी फैल जाती है और इससे परिवार के परिवार बीमार हो जाते हैं। चंद्रेश्वरनगर में पहले से ही डेंगू का प्रकोप काफी ज्यादा है। इसलिए क्षेत्र में कहीं भी पानी का जमाव नहीं होने देना है। इसके अलावा अपने घर और आसपास की जगहों को साफ सुधरा बनाए रखना है। इस दौरान चंद्रेश्वरनगर की सभी गलियों में रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर ट्रस्ट के सदस्य संजय थपलियाल, निवेदिता सरकार, मंजू, शिखा, ज्योति डे, निर्मला, सुलोचना, सुजीत यादव, चंद्रेश्वर यादव, हेमंत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।