कच्ची शराब के कारोबार में 19 गिरफ्तार

almora property
almora property
रुड़की।  पथरी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद लक्सर पुलिस ने अवैध और कच्ची शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ छापेमारी की। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि रात भर चले अभियान में पुलिस की अलग, अलग टीमों ने रायपुर (खानपुर) के मलकीत पुत्र जीता सिंह और चिरमल सिंह पुत्र मोहकम सिंह, सीमली लक्सर से फूल सिंह पुत्र सुरजा, गिद्धावाली के राजेन्द्र पुत्र मदन पाल, फतवा निवासी संदीप पुत्र महावीर, बबलू पुत्र दिले राम और यंग पाल पुत्र कल्लू सिंह, अकौढा कलां के रजनीश पुत्र सुरेश, नीटू पुत्र जयपाल, मोनू पुत्र राजपाल तथा सतीश पुत्र कृपाराम, भुरनी के संदीप पुत्र जयपाल, सतपाल पुत्र किशन और नरेंद्र पुत्र सिमरु, दीपक उर्फ सोनू पुत्र सुलेद्र, मिंटू पुत्र नथलू निवासी दाबकी, मांगेराम पुत्र सुमेर चंद निवासी दाढेकी, राजेश पुत्र सेवाराम और ताराचंद्र पुत्र लाल सिंह निवासी भुरना को गिरफ्तार किया गया है। इनसे कुल 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। गिरफ्तारी टीम में एसआई मनोज ममगाई, हरीश गैरोला, अमित नौटियाल और सिपाही राजेंद्र सिंह, मनोज डोभाल, अरविंद, वीरेंद्र, खजान सिंह, नारायण सिंह, मनदीप, संजीव राणा, पंकज, अजीत तोमर, अनिल वर्मा, मनोज और अनिल शामिल रहे।
शेयर करें
Please Share this page as it is