सस्पेंड दारोगा को बहाल करने की मांग
रुड़की। जनप्रतिनिधियों ने एसएसपी को ज्ञापन देकर दारोगा के खिलाफ की गई कार्रवाई को राजनैतिक षड्यंत्र बताया है। जनप्रतिनिधियों ने सस्पेंड दारोगा को बहाल करने की मांग की है। कुछ दिन पहले लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी नितेश शर्मा का ट्रांसफर ज्वालापुर कोतवाली में कर दिया गया था। कोतवाली में तैनात होने के एक दिन बाद ही कुछ अनियमितताओं को लेकर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। शुक्रवार को लंढौरा के वार्ड सभासदों ने एसएसपी को ज्ञापन देकर बताया कि दारोगा नितेश शर्मा के लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी रहते हुए क्षेत्र में सट्टा, जुआ, स्मैक आदि अवैध कारोबार पर काफी अंकुश लगा है। कहा कि उनके खिलाफ जिस मामले में कार्रवाई की गई है, वह सभी आरोप राजनीतिक षड्यंत्र है। सभासदों ने कप्तान से मांग की है कि जल्द मामले की जांच कराने के बाद दरोगा को बहाल किया जाए। एसएसपी को ज्ञापन देने वालो में राजेश वालिया, मनोज नायक, हसीबा, अफसाना, शाहनजर, प्रीति, अशोक जताना, याकूब, इस्लाम आदि शामिल रहे।