मोदी सरकार में हर व्यक्ति के पास पहुंची योजना : भट्ट

रुद्रपुर। पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल में हर व्यक्ति के पास कोई न कोई योजना पहुंची है। भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को एक बैंक्वेट हॉल में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश महामंत्री भट्ट ने कहा कि कोरोना काल में घर-घर फ्री राशन हो या फिर कोरोना वैक्सीन, मोदी सरकार ने देश की जनता के जीवन को सुरक्षित करने का कार्य किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा है। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकास के 9 साल देश के सुदूर बैठे उस गरीब को समर्पित रहे, जिनको विपक्षी पार्टी सिर्फ वोटर की नजर से देखती आई है। यह कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प को साकार करने वाला है। रुद्रपुर विधानसभा में लगभग 27 करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव पास हुए हैं। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक सुरेश कोली, भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, धीरेश कोली, हरीश भट्ट, रामप्रकाश गुप्ता, जगदीश विश्वास, शाहखान राजशाही, जुल्फिकार अली, महेंद्री शर्मा, रश्मि रस्तोगी, मनदीप वर्मा, संदीप बाजवा, ललित बिष्ट, सोनू कोली, मदन दिवाकर, गुरबाज सिंह, राजीव चौधरी, भीमसेन, बलाई विश्वास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।