सुरंग दुर्घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र और उत्तराखंड सरकार पर उठाए सवाल

देहरादून(आरएनएस)। एक तरफ उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग से 41 श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव टीमें रात-दिन एक किए हैं तो दूसरी ओर इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ने पूरी परियोजना पर ही सवाल उठा दिए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता एवं केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र और उत्तराखंड सरकार पर परियोजना को लेकर गलत तरीके से काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि इस परियोजना के लिए पर्यावरण मंजूरी की जरूरत न पड़े इसके लिए केंद्र और उत्तराखंड सरकार ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया।
सौरभ भारद्वाज ने कहा- तीन दिन पहले, मैंने एक संदेह व्यक्त किया था कि क्या इसमें (उत्तरकाशी सुरंग) मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया था। अब जब मैं जब अखबारों में खबरें देख रहा हूं, तो डर पैदा हो गया है, मेरा डर सच साबित हुआ है। सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पर्यावरण मंजूरी को दरकिनार करने के लिए सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बनाने के प्रोजेक्ट को 53 छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा गया। फिर इसे पास किया गया ताकि पर्यावरण मंजूरी की जरूरत ही ना पड़े… ये काम केंद्र और उत्तराखंड सरकार ने किया है।
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार हिमालय जैसे संवेदनशील क्षेत्र में चौड़ी सड़कें और सुरंगों का निर्माण कर के पर्यावरण से खिलवाड़ कर रही हैं। केंद्र और राज्य सरकार ऐसा कर के बड़े भूस्खलन और आपदाओं को न्यौता दे रही हैं। इसकी वजह से आने वाले वर्षों में हजारों लोगों की जान जा सकती है। ऐसा केंद्र और उत्तराखंड सरकार ने किया है। केंद्र और धामी सरकार ने उत्तराखंड को एक टाइम बम पर रखने का काम किया है। यह बम कब फटेगा किसी को नहीं पता।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version