सुरक्षा दीवार न बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चम्पावत। लोहाघाट के नेपाल सीमा से लगे पासम क्षेत्र में ग्रामीणों ने सड़क किनारे नाली, सुरक्षा दीवार और स्क्रबर बनाने की मांग पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी मांग पूरी न हुई तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि बीते साल अक्तूबर में आई भीषण आपदा के दौरान सुल्ला गांव में एक ही परिवार के चार लोग दफन हो गए थे। उन्होंने बताया कि आपदा के वक्त पासम गांव में भी सड़क से मलबा आने से कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। प्रशासन से सड़क किनारे नाली, स्क्रबर खोलने और सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है। लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द गांव वालों की सुध नहीं ली गई तो पूरे ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस मौके पर नरेश सिंह, हीरा सिंह, केशव सिंह, बहादुर सिंह, राम सिंह, जगत सिंह, उमेद सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version