
चम्पावत। लॉकडाउन के कारण भारत-नेपाल सीमा बंद होने के बावजूद एक प्रेमी युगल सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर बैराज होते हुए टनकपुर पहुंचा है। पुलिस ने दोनों को अलग-अलग स्थानों में संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र निवासी एक युवक नेपाल के ब्रह्मदेव से एक युवती को भगा कर टनकपुर पहुंचा है। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर बैराज पुल से टनकपुर पहुंचा। बताया जा रहा है कि दोनों का लॉकडाउन के पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा है। मंगलवार देर शाम युवक नेपाली युवती को लेकर टनकपुर पहुंचा। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को अलग-अलग होटलों में संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया है। प्रेमी युगल के सीमा और बैराज पुल पार करने के बाद अब सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया की प्रेमी युगल नेपाल से टनकपुर पहुंचा है। फिलहाल दोनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। दोनों नेपाल से सुरक्षा के बीच टनकपुर कैसे पहुंचे इसकी जांच की जाएगी। इधर अंदेशा ये भी जताया जा रहा है कि दोनों ट्यूब के सहारे नदी पार कर टनकपुर पहुंचे होंगे।