सुप्रीम कोर्ट के चार जज हुए कोविड पॉजिटिव, अब नहीं होगी फिजिकल सुनवाई

नई दिल्ली (आरएनएस)। सुप्रीम कोर्ट में भी कोविड संक्रमण फैल चुका है। चार मौजूदा जज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के दो जज कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इनके अलावा रजिस्ट्री के करीब 150 कर्मचारी भी या तो पॉजिटिव हैं या फिर चरंटीन में हैं।
इस प्रकार,सीजेआई समेत 32 जजों की कुल क्षमता वाले सुप्रीम कोर्ट की न्याय पीठ में चार यानी 12.5प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट हो गया है। सीजेआई जस्टिस एनवी रमना ने गुरुवार को ही सप्ताह में तीन दिन मामलों की शारीरिक तौर पर सुनवाई पर रोक लगा दी है।
एक मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा था कि अब 4-6 हफ्ते फिजिकल सुनवाई संभव नहीं है। साथ ही दूसरी लहर की तरह जजों को अपने निवास कार्यालयों से वर्चुअल सुनवाई करने के लिए कहा। सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की विदाई पार्टी के दौरान एक जज, जिनको बुखार हुआ था, वो भी मौजूद रहे। बाद में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसके बाद गुरूवार को सीजेआई एनवी रमना और चार अन्य वरिष्ठ जजों ने हालात पर बैठक की। इस वजह से पहली पांच अदालतें आधा घंटा देरी से बैठीं। बैठक में फैसला लिया गया कि अब जज अदालत के बजाय अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version