सुपाणा में बनेगा 15 करोड़ की लागत से नया मोटर पुल: कंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर के चौरास क्षेत्र के अंतर्गत सुपाणा में अलकनंदा नदी पर 110 मीटर लंबा मोटर पुल तथा देवप्रयाग में भागीरथी नदी पर 70 मीटर लंबा पैदल पुल का निर्माण होगा। इन पुलों के निर्माण के लिए यूडीआरपी के तहत बजट का निर्धारण कर दिया गया है। लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिए निर्माण कार्य शुरू कराए की अग्रिम कार्यवाही जल्द से जल्द कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि सुपाणा में पूर्व में निर्मित मोटर पुल काफी पुराना हो चुका है। इस पर श्रीनगर की पेयजल लाइन गुजरने से पुल पर वाहनों के आवागमन में दिक्कतें हो गई है। जिसको देखते हुए यहां पर नए पुल का प्रस्ताव तैयार कराया गया था। उन्होंने कहा के इस पुल के निर्माण होने से चौरास व बडियारगढ़ क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। करीब 15 करोड़ 30 लाख की लागत से तैयार होने वाले इस पुल को कीर्तिनगर से बाइपास के रूप में भी उपयोग में लाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग में भागीरथी नदी पर पैदल पुल की मांग लोगों के द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। जिसके लिए 2 करोड़ 90 लाख रूपए के बजट के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। कहा डिपार्टमेंटल इंपावर्ड कमेटी की ओर से उक्त प्रस्तावों को एप्रूव्ड किया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!