सुंदर झांकी व मंगल कलश यात्रा के साथ कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू

देहरादून। श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शनिवार को सुंदर झांकी व 108 महिलाओं की मंगल कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। वृन्दावन धाम के कथा व्यास धीरज बावरा के पावन सानिध्य में निकली मंगल कलश यात्रा में भजन गायक तेजेंद्र हरजाई के साथ चंद्र मोहन आनन्द, प्रेम भाटिया, भूपेन्द्र चढ्ढा, गोविन्द मोहन, कपिल गोगिया, गौरव कोहली ने बुला लो वृन्दावन गिरधारी, मेरी बीती उमरिया सारी.., मेरी करुणा भरी सरकार मिला दो ठाकुर से एक बार.., दीवाना हूं तेरा कान्हा.। आदि सुंदर भजन सुनाकर भक्ति के रंग में रंग दिया। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर तिरंगे झंडे के साथ निकली शोभायात्रा में भजन गायक तेजेंद्र हरजाई ने देश भक्ति के गीत सुनाए। कलश यात्रा मंदिर की परिक्रमा करते हुए पुरानी चुंगी, गुरु रोड, पूर्वी पटेल नगर होते हुए मंदिर में पहुंची। मंदिर में कथा व्यास धीरज बावरा रविवार से शाम पांच बजे से श्रीमद् भागवत कथा सुनने का महत्व बताएंगे संचालन महामंत्री गोविंद मोहन ने किया। भंडारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा ने कहा रविवार से प्रतिदिन भागवत कथा शाम पांच बजे से होगी। वहीं शोभा यात्रा का मार्ग में जगह जगह प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधान अवतार मुनियाल, यशपाल मग्गो, मनोज सूरी, राजू गोलानी, मनोज नागी,ओम प्रकाश सूरी, गुलशन नंदा, विनोद कपूर, बृजेश भाटिया, राम सिंह, पवन मेंहदीरत्ता, राजेश बहल, संजय मेहता, योगेश आनंद, दीपक चावला, विनोद भाटिया, इंदर मोहन भाटिया, डाली रानी, गोपी गोगिया, मोनिका सूरी, किरण शर्मा, अलका अरोड़ा, मिनी जायसवाल, रुचि टुटेजा, सुमन दुआ, सोनिया गोयल, कमलेश सूरी, हेमा मकोल, हिमानी नंदा, शालू सूरी, ऋतु कालड़ा, मधु माता, उषा जोली, श्यामा बक्शी, रूपेश सूरी आदि मौजूद रहे।