16/08/2024
युवक का जंगल में शव मिलने से सनसनी
पिथौरागढ़(आरएनएस)। सुकोली क्षेत्र के जंगल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। इधर परिजनों ने युवक की अकस्मात मौत पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से अस्कोट का रहने वाला कैलाश कुमार (27) यहां जिला मुख्यालय में अपने परिवार के साथ किराए में रहता था। बीते दस अगस्त से युवक लापता चल रहा था। शुक्रवार को क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने आवाजाही के दौरान युवक को जंगल में संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। इधर कोतवाल राजेश यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।