
चम्पावत(आरएनएस)। ग्राम पंचायत सुंई पऊ के गलचौड़ा क्षेत्र में दिन दहाड़े गुलदार दिखने से लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। क्षेत्र के सुमित चंकन्याल, जगत प्रकाश, दिनेश चौहान, हरीशंकर,जानकी देवी आदि लोगों ने बताया कि लंबे समय से गलचौड़ा, स्टेडियम, पॉलीटेक्निक, रोडवेज वर्कशॉप, आईटीबीपी आवासीय परिसर में गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि रविवार अपरान्ह गुलदार छमनिया स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास सड़क में घूमता दिखाई दिया। वाहनों की आवाजाही देखकर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। लोगों ने बताया आए दिन गुलदार आबादी वाले क्षेत्रों में घुसकर मवेशियों को निवाला बना रहा है। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। लोगों ने बताया एक साल पूर्व भी इसी स्थान गुलदार ने दो वाइक सवार हिमवीर जवानों हमला कर दिया था। इधर वन विभाग के रेंजर दीप जोशी ने बताया कि राईकोट कुंवर में गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरें लगाए हैं। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।