शुगर मिल कर्मी के खाते से लाखों रुपये उड़ाए

रुड़की(आरएनएस)।  शुगर मिल कर्मी के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा लाखों रुपये निकाल दिए गए। पीड़ित को जब घटना के संबंध में जानकारी मिली तो उसने बैंक प्रबंधक को सूचित किया। बैक प्रबंधक ने उन लोगों के नाम बताए जिनके खाते में एनएफईटी के माध्यम से रकम स्थानांतरित हुई है। पीड़ित द्वारा घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के दीप कॉलोनी निवासी शिवकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मूल रूप से ग्राम त्रिपड़ी थाना नकुड जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। उसके द्वारा बताया गया कि वह शुगर मिल में कर्मचारी है। पीड़ित का कहना है कि क्षेत्र के एक बैंक में उसका खाता खुला है। 25 जून को उसके मोबाइल फोन पर कई ओटीपी आए। जिसे उसने किसी से साझा नहीं किया। बाद में उसे पता चला कि उसके खाते से अलग-अलग खातों में छह लाख रुपये निकाल दिए गए हैं। घटना के संबंध में उसके द्वारा बैंक प्रबंधक को सूचित किया गया। बैंक प्रबंधक ने जांच के उपरांत उसे बताया कि उसके खाते से एनएफईटी के माध्यम से चार खातों में रकम स्थानांतरित की गई है। यह नाम है सोनी, रश्मि आर्य तथा विजय। फिर द्वारा घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version