Site icon RNS INDIA NEWS

सुबह साढ़े 7 बजे खुले पंजाब के सरकारी दफ्तर, सीएम मान भी पहुंचे, कहा- हर वर्ग को होगा फायदा

चंडीगढ़ (आरएनएस)। पंजाब में गर्मी के मौसम में बिजली की संभावित कमी से निपटने के लिए मंगलवार से दफ्तरों का समय बदल गया है। मंगलवार से सुबह साढ़े सात बजे से सरकारी दफ्तर खुल गए। अब पंजाब में सभी सरकारी कार्यालय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे। सीएम भगवंत मान भी समय से अपने आफिस पहुंचे। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी काफी होने वाली है। तीन महीनों के लिए यह अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है। आफिस का समय बदलने से हर वर्ग के लोगों का बड़ा फायदा होगा। सुबह लोग आसानी से अपना काम कर पाएंगे। 21 जून से दिन बड़े हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब में किसी तरह की बिजली कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कोयले की कमी नहीं है। 35 दिन का कोयला पंजाब में एडवांस पड़ा हुआ है। अगर गर्मी बढ़ती तो इस फैसले को 15 जुलाई से आगे बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली बड़ा मुद्दा है। राज्य में बिजली की कमी नहीं है। अगर सरकार ने यह बिजली के लिए करना होता तो निर्णय पर अमल पहले ही कर लिया जाता। सीएम मान ने कहा कि एक दिन में सरकारी दफ्तरों से 350 मेगावॉट बिजली की खपत कम हो जाएगी। यानी कि एक महीने 16 से 17 करोड़ और ढाई महीनों में 40- 42 करोड़ का फर्क होगा।
वहीं कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के खिलाफ कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को सीएम भगवंत मान ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने कोई इस्तीफा नहीं भेजा है। मान ने कहा कि जालंधर चुनाव को लेकर ये सब कुछ किया जा रहा है ऐसी कोई बात नहीं है।


Exit mobile version