सब रजिस्ट्रार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी
नैनीताल(आरएनएस)। जिला न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ताओं ने सब रजिस्ट्रार द्वारा की जा रही अनिमितताओं पर नारेबाजी की और साथ ही अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी फिंचा राम को सब रजिस्ट्रार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने बुधवार को रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सब रजिस्ट्रार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सब रजिस्ट्रार पर अनिमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि सब रजिस्ट्रार भूमाफियों के साथ मिलकर अपने रिश्तेदारों व सगे संबंधियों को लाभ पहुचा रही है, सब रजिस्ट्रार अपने रिश्तेदारों से ही रजिस्ट्री करवा कर उन्हें सीधे अनुचित लाभ पहुंचा रही है, कहा आम लोगों के कागजात होने पर भी उनकी रजिस्ट्री नहीं की जा रही, वही अपने रिश्तेदारों द्वारा रजिस्ट्री करवाने पर कोई परेशानी न होने की बात कही जा रही है। अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी फिंचा राम को सब रजिस्ट्रार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। वहीं अपर जिलाधिकारी फिंचा राम ने अधिवक्ताओ की शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए सब रजिस्ट्रार से स्पष्टीकरण मांगते हुए अपना पक्ष बताने को कहा है। इस दौरान जिला बार अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी, दया किशन पोखरिया आदि मौजूद रहे।