स्ट्रांग रूम पर चार पुलिस वॉच टावर से रखी जा रही पैनी नजर

रुद्रपुर(आरएनएस)। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बगवाड़ा मंडी में स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने बगवाड़ा मंडी में स्ट्रांग रूम सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मिकों को 24 घंटे सजग रहने के साथ बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति को स्ट्रांग रूम परिसर में प्रवेश नहीं करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए चार पुलिस वॉच टावर बनाए गए हैं। इसमें सुरक्षा बल तैनात हैं। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम से पैनी नजर रखी जा रही है। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को बिना प्रतिस्थानी के कन्ट्रोल रूम नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों को सीसीटीवी पर नजर बनाए रखने और उसके स्टोरेज और पॉवर ब्रेकअप पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डॉ़ अमृता शर्मा आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version