एसटीपी प्लांट के विरोध में ग्रामीणों का धरना रहा जारी

ऋषिकेश। नकरौंदा के ग्रामीणों का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में धरना मंगलवार को जारी रहा। पूर्व कबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने धरने को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार आंखों पर पट्टी बांधकर कार्य कर रही है। मंगलवार को नकरौंदा में ग्रामीणों ने 31वें दिन भी धरना दिया। पूर्व कबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। कहा कि किसी भी सूरत में यहां एसटीपी प्लांट नहीं बनने दिया जाएगा। चाहे इसके लिए जनता को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम ही क्यों न करना पड़े। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि हाईकोर्ट ने हमारी पीआईएल स्वीकृत की है और सरकार से जबाब मांगा है। न्यायालय के आदेश आने तक क्षेत्र में एसटीपी प्लांट के लिए किसी प्रकार का सीमेंट वर्क नहीं होगा। अगर बावजूद इसके कार्य किया गया तो क्षेत्रवासी उग्र रुख अपनाने पर विवश होंगे।