स्टोन क्रशर की सील तोड़ी, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी क्षेत्र के गांव बिशनपुर स्थित स्टोन क्रशर की सील तोड़ने के आरोप में पुलिस ने स्टोन क्रशर स्वामी के खिलाफ केस दर्ज किया है। खनन विभाग की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक गांव बिशनपुर झारड़ा स्थित बाण गंगा में संचालित महाराजा स्टोन क्रेशर पर कुछ दिन पूर्व मानकों को पूरा नहीं करने के आरोप में शासन प्रशासन की टीम ने सील लगाई थी। शिकायत पर खनन विभाग की टीम सोमवार को दोबारा क्रशर पर पहुंची। निरीक्षण के बाद टीम ने फेरुपुर पुलिस चौकी में क्रशर स्वामी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि क्रशर के मेन गेट व मेन कन्वेयर पर जो सील लगाई गई थी उसके साथ छेड़छाड़ कर तोड़ दिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में क्रशर स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


error: Share this page as it is...!!!!