स्थायी विस्थापन और नया जोशीमठ बसाने को लेकर सुझाव मांगे

चमोली। जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र में भूधंसाव की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जोशीमठ के सभी प्रभावित नागरिकों से किसी अन्य सुरक्षित स्थानों पर स्थायी विस्थापन और नया जोशीमठ बसाने को लेकर सुझाव मांगे जा रहे हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जोशीमठ के सभी प्रभावित नागरिकों से अपील की है कि वो अपने सुझाव जिला प्रशासन को दें। ताकि उनके सुझाव और स्वेच्छा के अनुरूप स्थायी विस्थापन की कार्रवाई अच्छे से की जा सके। जोशीमठ नगर क्षेत्र में भूधंसाव के कारण अभी तक 849 भवनों को चिह्नित किया गया है। जिनमें दरारें मिली हैं। इसमें से 181 भवनों को असुरक्षित जोन में रखा गया है। जोशीमठ आपदा प्रभावित 250 परिवारों के 865 सदस्यों को सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने अलग-अलग अस्थाई राहत शिविरों में रुकवाया है ।