एसटीएफ ने नशीले इंजेक्शन और चरस के साथ दो तस्कर दबोचे

देहरादून(आरएनएस)। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने हरिद्वार जिले से नशीले इंजेक्शन और दून के पटेलनगर क्षेत्र से चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार किया है। नशीले इंजेक्शन सहारनपुर जिले से तस्कर लेकर पहुंचा था। जबकि, चरस उत्तरकाशी से लाई गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी को लेकर संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि सोमवार रात एक टीम ने हरिद्वार जिले के गंगनहर थाना क्षेत्र के पाडली गुज्जर रोड पर नशा तस्कर के पहुंचने की सूचना पर दबिश दी। वहां से हसीन पुत्र शकील निवासी नौजली, नांगल जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से 550 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। एएनटीएफ की दूसरी टीम ने पटेलनगर के पास पाम सिटी इलाके से नशा तस्कर गिरफ्तार किया। आरोपी से 467 ग्राम चरस मिली। उसकी पहचान दयाराम चौहान पुत्र सेंजीराम निवासी गंगाड, मोरी जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई। आरोपी पटेलनगर थाना में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।