एसटीएफ ने 78 लाख की स्मैक के साथ दबोचा तस्कर

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड एसटीएफ की एंटीनाकोटिक्स टास्क फोर्स ने 78 लाख रुपए की स्मैक के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार सुबह जोगीवाला चौकी के बाहर से की गई। मौके पर वीडियोग्राफी और फर्द बनाते हुए उसे गिरफ्तार कर 263 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया गया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एडीटीएफ टीम ने सोमवार सुबह जोगीवाला चौकी के बाहर बैरियर पर कर्रवाई की। बरेली से आ रही यूपी रोडवेज की बस से शाहिद मलिक उम्र 19वर्ष पुत्र असलम मलिक मूल निवासी अलावलपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर, हाल निवासी शकुंतला एनक्लेव थाना पटेलनगर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उससे 263 ग्राम स्मैक मिली। बरामद स्मैक वह बरेली से लेकर आया था। अभियुक्त से पूछताछ में यह भी पता चला कि सहारनपुर से आकर देहरादून में किराए में रहकर अपने एजेंटों के जरिए स्मैक की बिक्री कर रहा था। आरोपी के एजेंटों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

अब तक 15 करोड़ का नशा पकड़ा
एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि उनकी एएनटीएफ टीम ने इस साल 41 नशा तस्करों को गिरप्तार कर उनके कब्जे से 14 करोड़ 15 लाख 40 हजार रूपये मूल्य की स्मैक, 39 लाख 61 हजार रूपये मूल्य की चरस, 10 लाख रूपये मूल्य का गांजा, 15 लाख रूपये मूल्य का डोडा पोस्त, 5 लाख 32 हजार रूपये मूल्य की अफीम और करीब 4.50 लाख रूपये मूल्य की एमडीएम को बरामद करने में सफलता पायी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version