स्टेपनी टायर चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार

बस मालिकों ने की बैटरी चोरी के खुलासे की मांग

ऋषिकेश। संयुक्त यात्रा बस अड्डे में बस से स्टेपनी टायर चोरी के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। वहीं, बस मालिकों ने पूर्व में बसों से बैटरियां चोरी होने के खुलासे की मांग पुलिस से की है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि दाताराम रतूड़ी पुत्र भगतराम रतूड़ी निवासी चीनी गोदाम ढालवाला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार रात को उन्होंने अपनी बस संयुक्त यात्रा बस अड्डा पार्किंग में खड़ी की थी। रविवार सुबह मौके पर पहुंचे तो बस से स्टेपनी वाला टायर गायब मिला। आसपास छानबीन करने पर कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। कुछ देर बाद मामले का खुलासा करने में सफलता मिल गई। पुलिस ने बताया कि आरोपित को चोरी के टायर के साथ संयुक्त यात्रा बस अड्डा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान हरीश राम पुत्र बाबूराम निवासी मेटा मल्ला, थराली जिला चमोली गढ़वाल के रूप में हुई है। बताया कि हत्थे चढ़ा आरोपी बस में क्लीनर का काम करता है। वहीं, बस स्वामी विक्रम भंडारी, योगेश उनियाल, शिव प्रसाद ने बसों से पूर्व में चोरी हुई बैटरियों को भी बरामद करने की मांग पुलिस से की है।