स्टेशन परिसर व ट्रेन में धूमपान करने पर लगेगा जुर्माना

देहरादून। सार्वजनिक स्थान पर धूमपान करना पूरी तरह से वर्जित है, लेकिन इसके बावजूद काफी लोग नियमों को धुएं में उड़ाते नजर आते हैं। अब रेलवे ने ऐसे व्यक्तियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। स्टेशन परिसर के अंदर या बाहर और ट्रेन के अंदर जो भी व्यक्ति धूम्रपान करता पाया जाएगा, उस पर 200 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल की प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने यह निर्देश जारी किए हैं। देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि देहरादून रेलवे स्टेशन पर 15 मार्च से पांच अप्रैल तक सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्टेशन परिसर के बाहर व अंदर और ट्रेन के भीतर जो भी व्यक्ति धूमपान करता हुआ पकड़ा जाएगा, उसका चालान किया जाएगा। इसके लिए आरपीएफ, जीआरपी व अन्य स्टाफ को सूचित कर दिया गया है।


Exit mobile version