13/04/2022
स्टेज कैरिज बसों का किराया 30 फीसदी बढ़ाया जाए

देहरादून। उत्तराखंड स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर्स महासंघ ने स्टेज कैरिज परमिट वाली बसों का किराया बढ़ाने की मांग की है। महासंघ ने महंगाई को देखते हुए किराया 30 फीसदी बढ़ाने की मांग की है।
परिवहन आयुक्त को भेजे पत्र में अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि स्टेज कैरिज बसों का किराया फरवरी 2020 में तय हुआ था। तब प्राइवेट बसों का एक रुपये 50 पैसे और रोडवेज बसों का किराया एक रुपये 180 पैसे प्रति किमी तय हुआ था। तब से किराया में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। जबकि डीजल और वाहन पार्ट्स महंगे हो गए हैं। डीजल के रेट बेहताशा बढ़े हैं। उन्होंने किराया में तीस फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ही रोडवेज और प्राइवेट बसों का किराया समान करने की मांग की है।