स्टेडियम में मैचों मे पहले आओ, आगे वाली सीट पाओ

धर्मशाला। इंडियन प्रीमियर लीग के धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले मैचों में दर्शक मैच के दिन पहले पहुंचकर आगे वाली सीट पर बैठ सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले ग्राउंड में एंट्री करनी होगी। धर्मशाला स्टेडियम में कॉरपोरेट और वीवीआईपी स्टैंड को छोड़कर करीब 14 स्टैंड हैं। वहीं इन स्टैंडों को पांच श्रेणी में रखा गया है। 750 रुपये के सबसे सस्ते टिकट के मैदान में दो स्टैंड हैं। जबकि 850 रुपये के भी दो स्टैंड रखे गए हैं।
इसके अलावा एक हजार रुपये वाले टिकट के तीन, 1,200 रुपये वाले टिकट के चार और 2,250 रुपये वाले टिकट के दो स्टैंड हैं। हर स्टैंड में दर्शक मैच के दौरान पहले एंट्री कर आगे वाली सीट पर बैठ सकते हैं। दर्शकों के लिए केवल टिकट की कीमत के साथ स्टैंड नंबर अंकित होगा। इस पर कोई सीट नंबर अंकित नहीं होगा। इसके अलावा स्टेडियम के स्टैंडों में भी सीटों पर कोई नंबर नहीं होगा। मैच के दिन स्टेडियम के गेट खुलने के बाद टिकट लिए कोई दर्शक एंट्री कर अपने स्टैंड में किसी भी जगह बैठ सकता है।
इसके बारे में टिकट के पीछे लिखे दिशा निर्देशों में भी स्पष्ट लिखा होगा। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि मैच के दिन दर्शक पहले आकर अपनेे स्टैंड में कही भी बैठ सकता है। इसके लिए टिकट के पीछे दिशा-निर्देश अंकित होंगे। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में 23 हजार के करीब दर्शकों के बैठने की क्षमता है और इस बार आईपीएल फ्रैंचाइजी ने स्टेडियम के स्टैंड को पांच श्रेणियों में बांटा है। सबसे सस्ता टिकट 750 रुपये का रहेगा और सबसे महंगा 2,250 रुपये का होगा।


Exit mobile version