एसओ और इंस्पेक्टर के बाद 20 चौकी प्रभारी बदले
हरिद्वार(आरएनएस)। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जिले के 20 चौकी प्रभारियों समेत 33 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले दिए। इसमें पांच एसएसआई भी शामिल हैं। कुछ दिन पहले ही कई एसओ और कई इंस्पेक्टरों के तबादले हुए थे। मंगलवार देर रात एसएसपी ने तबादला आदेश जारी किए। लक्सर कोतवाली से एसआई बबलू चौहान को एसएसआई कनखल, थाना पथरी से आमिर खान को एसएसआई कलियर, रुड़की एसओजी प्रभारी जहांगीर अली को एसएसआई गंगनहर कोतवाली, कोतवाली नगर से मनोज गैरोला को एसएसआई लक्सर, ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी विकास रावत को एसएसआई भगवानपुर, सप्तऋषि चौकी प्रभारी आशीष नेगी को कोतवाली नगर, कोतवाली गंगनहर से शैलेंद्र ममगाईं को सप्तऋषि चौकी प्रभारी, पुलिस लाइंस से संजीव चौहान को हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी, खड़खड़ी चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी को कोतवाली नगर, बहादराबाद थाने के एसएसआई आनंद मेहरा को खड़खड़ी चौकी प्रभारी, गंगनहर कोतवाली के अस्पताल चौकी प्रभारी विक्रम बिष्ट को प्रभारी चौकी मायापुर, यहां से रघुवीर सिंह रावत को जगजीतपुर चौकी प्रभारी, जगजीतपुर से देवेंद्र तोमर को रेल चौकी प्रभारी ज्वालापुर बनाया गया है। लखनौता चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल को अस्पताल चौकी प्रभारी गंगनहर, लालढांग चौकी प्रभारी समीप पांडे को साइबर सेल, धनौरी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी को लालढांग चौकी प्रभारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल से जयवीर रावत को कस्बा चौकी प्रभारी बहादराबाद, मंडावर चौकी प्रभारी नरेंद्र को प्रभारी चौकी गैस प्लांट, यहां से महिपाल सैनी को प्रभारी चौकी धनौरी, थाना पथरी से लोकपाल परमार को सुल्तानपुर चौकी प्रभारी, यहां से नवीन चौहान को फेरुपुर चौकी प्रभारी और यहां से अशोक रावत को गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी, गोवर्धनपुर से नीरज रावत को लखनौता चौकी प्रभारी, कलियर से अश्वनी बलूनी को प्रभारी चौकी तेज्जूपुर, नवीन कुमार को साइबर सेल से मंडावर चौकी प्रभारी, सिडकुल एसएसआई सुधांशु कौशिक को थाना सिडकुल, गंगनहर कोतवाली के एसएसआई प्रदीप तोमर को एसपी देहात कार्यालय भेजा गया है। एसआईएस शाखा में तैनात धर्मेंद्र राठी को प्रभारी सीआईयू रुड़की, रायसी चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट को सोत ए चौकी प्रभारी, सुभाष चंद्र को यहां से रायसी प्रभारी, चौकी प्रभारी कस्बा बहादराबाद से चरण सिंह को थाना बहादराबाद, गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी रुकम सिंह को थाना खानपुर, कस्बा बाजार लक्सर चौकी प्रभारी विपिन कुमार को प्रभारी चौकी तहसील गंगनहर और यहां अनिल बिष्ट को थाना भगवानपुर भेजा गया है।