एसएसपी तृप्ति भट्ट कोरोना पाजिटिव, डीएम हुई आईसोलेट

नई टिहरी। एसएसपी तृप्ति भट्ट ट्रू नेट मशीन में कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं। एसएसपी के संपर्क में आई जनपद टिहरी गढ़वाल की डीएम ईवा श्रीवास्तव स्वयं ही आईसोलेट हो गई हैं। एसएसपी को भी घर पर ही आईसोलेट किया गया है। यह जानकारी सीएमओ डा सुमन आर्य ने देते हुए बताया कि एसएसपी की कांटेक्ट लिस्ट के सर्च किया जा रहा है। संपर्क में आये सभी लोगों से आईसोलेट होने की अपील की गई है। बीते गुरूवार को डीएम व एसएसपी घनसाली क्षेत्र के हुलानाखाल में विधायक शक्ति लाल शाह की आयोजित राम कथा में साथ ही शामिल हुई थी। कथा में सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, काबीना मंत्री सुबोध उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, टिहरी विधायक डा धन सिंह नेगी सहित दर्जनों भाजपा के नेता मौजूद रहे। एसएसपी इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले कुंडी गांव में चार युवकों के मौत के मामले में छानबीन करने पहुंची थी। जहां पर कई पुलिस व एलआईयु के अधिकारी साथ रहे। बीते देर शाम को बुखार आने के चलते एसएसपी का ट्रु नेट से टेस्ट किया गया था। जिसमें एसएसपी कोरोना पाजिटिव पाई गई। एसएसपी के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई हैं। कांटेक्ट में आई डीएम स्वयं ही घर पर आईसोलेट हा गई हैं। शनिवार को प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद भी टिहरी भ्रमण पर पहली बार पहुंच रहे हैं। डीएम की कोरोजा रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वह बैठक में शामिल हो पायेंगी।


Exit mobile version