एसएसपी ने नंदा देवी मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

अल्मोड़ा। जनपद के एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने नंदादेवी मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नगर में 06 से 13 सितम्बर तक आयोजित होने वाले प्रसिद्ध ऐतिहासिक माँ नन्दा देवी मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल का व्यवस्थापन किया गया है। शुक्रवार सायं एसएसपी द्वारा स्वयं मेला क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने जनता को यातायात, कानून/शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या ना हो, इस हेतु पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कन्ट्रोल रूम में नियुक्त कर्मियों को मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरों की सतर्क मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चंद्र देऊपा, निरीक्षक अभिसूचना मनोज भारद्वाज, अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र, निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता सहित अल्मोड़ा पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version