एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में पुलिस चला रही जागरुकता कार्यक्रम

अल्मोड़ा। जनपद के एसएसपी देवन्द्र पींचा के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में वृहद जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को थाना देघाट व द्वाराहाट के स्कूलों में जागरुकता पाठशाला आयोजित की गई। थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम ने आर्य इन्टर कॉलेज देघाट, इन्टर कॉलेज पत्थरखोला के मैदान में आयोजित खेल महाकुम्भ में उपस्थित छात्र-छात्राओं, अध्यापकों को तथा थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में एसआई हरविंदर सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के डूंगरपुर गांव में जागरुकता चौपाल लगाकर आमजन को और जीजीआईसी द्वाराहाट में छात्राओं को सड़क सुरक्षा, उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, महिला एवं बाल अपराध, साईबर अपराध के प्रति एवं नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया गया। साथ ही बताया गया कि यदि कोई गांव में नशे से सम्बंधित सामान बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रुम डायल 112 में दें। इस दौरान उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई व स्कूल स्टाफ व उपस्थित लोगों को किरायेदार सत्यापन के बारे में भी जानकारी दी गई।